BYD Seal U SUV होगी जल्द भारत में लांच, मिलेगी 605Km से अधिक रेंज
अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी मौजूद हैं जिनमे न केवल आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं बल्कि हाई-परफॉरमेंस भी मिल जाती है। देश में अभी टाटा मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं जिनके बाद आती है MG मोटर व हुंडई। BYD ने भी अभी तक अपनी दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच की Atto 3 व Seal, जिनके बाद अब कंपनी अपनी नई मिड-साइज SUV को लांच करने की तयारी में है। नई BYD Seal U में आपको हाई-टेक फीचर के साथ लम्बी रेंज व बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी जो इस गाडी को काफी आधुनिक बनाती है।
BYD दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है जो अब भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने जा रही है। कंपनी ने जानकारी दी की ये जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में अपनी नई गाडी को शोकेस करेंगे। इसके आलावा कंपनी ने कुछ और गाड़ियों को भारतीय मार्किट के लिए रखा है जिनमे एक ₹20 लाख की कीमत वाली SUV और सेडान भी शामिल हैं। BYD की ये नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV मारुती सुजुकी eVX और नई हुंडई Creta EV को टक्कर देगी।
पावरफुल मोटर व बैटरी
नई आने वाली BYD Seal U एक बी-सेगमेंट इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसमे आपको 605Km से अधिक रेंज और पावरफुल मोटर मिलेगी जो गाडी को 170 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व तगड़ी अक्सेलरेशन देगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको दो प्रकार के बटेर पैक मिलेंगे एक 71.8kWh और दूसरा 87kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP)। गाडी के बेस मॉडल में आपको 520 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी वहीं इसके टॉप मॉडल में आपको 605 किलोमीटर की लम्बी रेंज मिलेगी जो आपके रोजाना के कामों के साथ आपके लम्बे सफर में भी बढ़िया रहने वाली है।
नई BYD Seal U इलेक्ट्रिक गाडी को कंपनी एक प्रीमियम लुक के साथ पावरफुल भी बनाने वाली है जो इसको एक शानदार रोड प्रेजेंस देगी। इस गाडी में BYD की हर दूसरी गाडी की तरह सभी आधुनिक फीचर व ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे जो इसको काफी बढ़िया ऑप्शन बना देंगे। इस नई Seal U में आपको दो बड़ी इंफोटेनमेंट व इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलेंगे जो डिज़ाइन और कन्वेनियन्स को बढ़िया बनाती है। ब्रांड 19 इंच के एलाय व्हील के साथ गाडी की प्रोफाइल को शानदार व लक्ज़री बनाती है।
जानिए कीमत व लांच डेट
नई BYD Seal एक प्रीमियम सेगमेंट की गाडी रहने वाली है जो लांच के बाद नई मारुती सुजुकी eVX, हुंडई क्रेता इलेक्ट्रिक, टाटा हरियर इलेक्ट्रिक के साथ टक्कर लेगी। कंपनी इस गाडी में काफी सारे वैरिएंट देगी जिनकी कीमत ₹25 लाख से लेकर ₹50 लाख तक जा सकती है। कंपनी ने अभी इस गाडी की कीमत के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन गाडी को 2025 में लांच करने की ऑफिसियल जानकारी दी है जो की इस 2025 के भारत मोबिलिटी शो में पूरा होगा।