BYD Seagull EV
ग्लोबली इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में BYD एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। BYD का पूरा नाम बिल्ड योर ड्रीम है, जो की एक चीनी कंपनी है। इस कंपनी को इनके स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के लिए बहुत पसंद की जाता है। भारत के अंदर BYD की सील एक बढ़िया इलेक्ट्रिक सेडान कार है। अब अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए BYD भारतीय मार्किट में जल्द ही अपनी नई Seagull इलेक्ट्रिक हैचबैक को लांच करेगी।
आकर्षक डिज़ाइन
BYD की नई आने वाली Seagull में आपको कॉम्पैक्ट लेकिन आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये डिज़ाइन इसको अर्बन एनवीरोमेंट में आराम से चलने में मदद करेगा। इस कार में आपको 3780 mm की लम्बाई 1540 mm की ऊंचाई और 1715 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको एयरोडायनामिक बॉडी दी जाएगी, जो की न केवल इस कार के लुक को बढ़ाएगी, बल्कि परफॉरमेंस को भी बेहतर करेगी।
नई आने वाली Seagull में आपको मॉडर्न LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार की विजिबिलिटी को बढ़ाएगी। BYD की seagull में आपको ड्यूल डिस्प्ले सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगा। इस कार में आपको ADAS सुइट भी दिया जायेगा, जो की इस कार में सेफ्टी को बढ़ाएगा।
दमदार परफॉरमेंस
BYD की नई आने वाली Seagull में आपको परफॉरमेंस और एफिशिएंसी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 55 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 135 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जायेगा। ये कार दो प्रकार के बैटरी विकल्प में लांच हो सकती है : 30.08 kwh जो की इसमें 305 Km की शानदार रेंज देगी और 38.88 kwh जो की इस कार में 405 Km की बढ़िया रेंज एक सिंगल चार्ज में देगी।
क्या होगी कीमत
BYD भारत के अंदर अभी एक नई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अभी इस समय अपना मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए भारत में अपनी गाड़ियों को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच कर रही है। नई आने वाली BYD seagull की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।