भारत में आज टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है। टाटा मोटर के पास अपनी सभी गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट मौजूद हैं जिसके साथ आप किसी भी गाडी को इलेक्ट्रिक अवतार में खरीद सकते हैं। बोहोत जल्द टाटा अपनी प्रीमियम SUV हरियर को भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ मार्किट में उतारने वाला है। हाल ही में टाटा मोटर ने अपनी नई पंच इलेक्ट्रिक को लांच किआ जिसमे अब आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और काफी प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी दी है। इस गाडी को ब्रांड ने अब काफी प्रीमियम बना दिया है जिसके बाद लोग इसे काफी पसंद करने लगे हैं।
नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आपको मिलती है पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 25kW बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और बैटरी के साथ गाडी 80bhp की पावर और 114 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। वही रेंज की बात करें तो ये वैरिएंट आपको 350 किलोमीटर की रेंज देता है। बेस मॉडल के हिसाब से ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस मानी गई है।

अगर बात करें पंच इलेक्ट्रिक के लॉन्ग रेंज वैरिएंट की यानी टॉप मॉडल की तो इस गाडी में आपको मिलती है एक 35kW की बैटरी पैक जो गाडी को देती है 120bhp की पावर और 190NM का टार्क। ये एक कमाल की परफॉरमेंस है जो इस गाडी को बढ़िया अक्सेलरेशन और टॉप स्पीड निकालने में सक्षम बनाती है। नई पंच इलेक्ट्रिक के टॉप मॉडल में आपको 421 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।
टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है जिसका कारण है इसकी प्रीमियम क्वालिटी, पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग, बढ़िया डिज़ाइन, और काफी सारे फ्यूल ऑप्शन। ये गाडी आपको पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक में मिलती है जिनमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। पंच इलेक्ट्रिक भी एक किफ़ातिति कीमत की गाडी है जो अपनी कीमत के कारण भी लोगों को काफी पसंद आती है।
नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आपको सबसे आधुनिक टेक के फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। इस गाडी में आपको बड़ा इंफोटेनमेंट, डिजिटल क्लस्टर, कीलेस एंट्री, सनरूफ, एलाय व्हील, फास्ट चार्जर, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। नई पंच इलेक्ट्रिक को भी ग्लोबल NCAP में पांच स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है जो इसे एक सुरक्षित और प्रीमियम गाडी बनाते हैं।
नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक आपको एक किफायती कीमत पर मिलती है जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। इस गाडी को आप केवल ₹11.31 लाख रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत पर खरीद सकते हैं जो जाती है ₹16.31 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। आप अपनी नई पंच इलेक्ट्रिक को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं।
कीमत ऑन-रोड बेस | ₹11.31 लाख |
डाउन पेमेंट | ₹3,00,000 |
किस्त | ₹17,331 |
इंटरेस्ट | 9.5% |
टेन्योर | 5 साल |