अब इतनी किफायती कीमत पर आप भी खरीद सकते हैं Tata Punch EV का बेस मॉडल

Tata Punch EV के बेस मॉडल में आपको मिलते हैं एडवांस फीचर व 315km की लम्बी रेंज

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर ने हल ही में अपनी नई पंच इलेक्ट्रिक को लांच किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाडी में ब्रांड ने एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर के साथ एडवांस मोटर व बैटरी भी दी जो इसको एक प्रीमियम लोग देते हैं। टाटा मोटर ने इसे दो वैरिएंट में लांच किया जिनमे आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस EV के वैरिएंट को चुन सकते हैं व एक किफायती फ्यूल की और जा सकते हैं। आइये जानते हैं पंच इलेक्ट्रिक की पूरी जानकारी व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

हाई-परफॉरमेंस मोटर व एडवांस बैटरी पैक

Tata Punch EV
Tata Punch EV

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है जिसमे ब्रांड ने काफी प्रीमियम मोटर व बैटरी का इस्तेमाल किया है। पंच इलेक्ट्रिक में आपको मिलती है लिक्विड कूल्ड IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक। इस गाडी के बेस मॉडल में आपको मिलता है 25kW का बैटरी पैक जो निकालता है 80bhp की पावर व 114NM का टार्क। वही इस गाडी के टॉप मॉडल में आपको मिलेगा 35kWh का बैटरी पैक जो निकालता है 120bhp की पीक पावर व 190NM का टार्क।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक की ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। टाटा पंच इलेक्ट्रिक के बेस मॉडल में आपको मिलेगी 315 किलोमीटर की रेंज वही इसके टॉप मॉडल में आपको मिल जाती है 421 किलोमीटर की शानदार रेंज। टाटा मोटर इस गाडी में आपको देती है एक बढ़िया 7.2kW का वाल चार्जर जो गाडी को मात्र 3.6 घंटों में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।

मिलेंगे सभी प्रीमियम व लक्ज़री फीचर

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिल जाते हैं जो इसको एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इस गाडी में आपको तीन ड्राइविंग मोड – इको, सिटी व स्पोर्ट्स मिलता है जिसके साथ आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस गाडी को चला सकते हैं। टाटा पंच में आपको DC फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसके साथ ये 10 से 80% keval 56 minute में चार्ज हो जाती है।

पंच इलेक्ट्रिक में बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर, LED लाइट, एलाय व्हील, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, ABS ब्रेकिंग सिस्टम व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं जो इसको एक लक्ज़री लुक देते हैं। अगर आपको एक प्रीमियम सेगमेंट की गाडी चाइये एक बढ़िया बजट में तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

Tata Punch EV के बेस मॉडल का EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹12.53 लाख
डाउन पेमेंट₹3,50,000
किस्त₹14,627
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर7 साल

Leave a comment