Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल हुई ₹95,000 की कीमत पर लांच
Bajaj ने एक लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर अपनी नई CNG मोटरसाइकिल Freedom 125 को भारत में लांच कर दिया। ये दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल है जो 102 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देगी। बजाज ऑटो काफी समय से एक किफायती फ्यूल के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट कर रहा था जिसके चलते इन्होने अपने नए Chetak EV को लांच किया।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद ब्रांड अपनी नई किफायती फ्यूल वाली बाइक को लांच करने की प्लानिंग में जुट गया व आज 5 जुलाई 2024 को ब्रांड ने अपनी CNG मोटरसाइकिल Freedom 125 CNG को लांच किया। ये बाइक डिज़ाइन, स्टाइल, पावर व माइलेज में काफी शानदार बताई जा रही है। नई Freedom 125 को आप पेट्रोल व संग दोनों फ्यूल पर चला सकते हैं जिनके साथ ये 330 किलोमीटर की रेंज देगी। आइये जानते हैं इस नई CNG बाइक के बारे में पूरी डिटेल।
इंजन, परफॉरमेंस व माइलेज
Bajaj Freedom 125 संग मोटरसाइकिल एक मॉडर्न डिज़ाइन व किफायती फ्यूल टाइप के साथ आती है जिसमे आपको मिलता है एक पावरफुल 125cc का हॉरिजॉन्टल सिंगल सिलिंडर CNG प्लस पेट्रोल इंजन। ये इंजन आपको देगा 9.5 हार्सपावर 8000 के पीक RPM पर वही 9.7 NM का टार्क 6000 RPM पर। ये एक शानदार पावर है एक CNG बाइक के लिए। कंपनी इसकी पेट्रोल व CNG टैंक को फूल करने पर क्लेम करती है 330 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो आपके लम्बे सफर के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है।
Bajaj की नई CNG Freedom 125 मोटरसाइकिल में आपको मिलती है एक 2 लीटर की पेट्रोल टंकी व एक 2 किलो कैपेसिटी की CNG टैंक जिसका वजन 18 किलो है। ये बाइक पेट्रोल पर देती है 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज व CNG पर देगी 102 किलोमीटर की माइलेज। इनके साथ ये बाइक टोटल 330 किलोमीटर की रेंज देगी एक बार फुल होने पर।
मिलते हैं काफी प्रीमियम फीचर
नई Bajaj Freedom 125 संग मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस मोटरसाइकिल में आपको मिलती है एक LCD स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ। साथ ही इसमें आपको सभी प्रकार की लाइट LED में मिलेंगे वही इसमें आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, CNG व पेट्रोल स्विच, एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
ये एक आधुनिक मोटरसाइकिल है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में किफायती व पावरफुल रहने वाली है। अगर आपको एक कम कीमत की किफायती राइडिंग कॉस्ट वाली बाइक की तलाश थी तो आज आपकी तलाश बजाज ऑटो ने ख़तम कर दी है। ये एक काफी बढ़िया व किफायती राइडिंग कॉस्ट वाली CNG बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है।
जानिए इस बाइक की कीमत
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को लांच से पहले ही काफी पसंद किया जा रहा था व अब इसके डिज़ाइन को देखने के बाद लोग इस बाइक पर टूट पड़े। 102 किलोमीटर प्रति किलो CNG माइलेज के साथ Freedom 125 ने भरइया मार्किट को हिला के रख दिया है।
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक तीन वैरिएंट में आती है जिनकी कीमत शुरू होती है ₹95,000 रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹1,10,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्राकर की पावरफुल व किफायती राइडिंग कॉस्ट वाली बाइक के लिए।
यह भी देखिए: अब केवल ₹2,000 रुपए की EMI पर मिलेगी नई Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर