टॉप 10 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है। इस वक्त कई ग्राहक ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल को छोड़ अब इलेक्ट्रिक बाइक की ओर पलायन कर रहे है। अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भी आपको अच्छी रेंज, फीचर और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। वो समय गया जब भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको रेंज, फीचर और परफॉरमेंस में से कोई एक दो गुण ही अच्छे देखने को मिलते थे। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। तो आइये जानते है की कोनसी मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
1. Revolt RV400 BRZ

रिवोल्ट मोटर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की RV400 BRZ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक 3.24 kwh की बैटरी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 80 से 150 km तक की रेंज ड्राइव अनुसार देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 45 kmph की दी गई है। इस बाइक को 0 से 100% तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है।
2. ओला रोडस्टर प्रो

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की रोडस्टर प्रो मोटरसाइकिल दो वैरिएंट में आती है : 16 kwh और 8 kwh। जिसमे से 16 Kwh वाली बैटरी 194 Kmph की टॉप स्पीड देती है और 579 Km की रेंज के साथ आती है। वही 8 kwh वाली बैटरी 154 kmph की टॉप स्पीड देती है और 316 km की रेंज के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में ओला कंपनी ने 52 Kw की पीक पावर वाली मोटर का इस्तेमाल किया है ।
3. Revolt RV1 और RV1+

रिवोल्ट मोटर ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल को लांच किया है। इन मोटरसाइकिल का नाम RV1 और RV1+। RV1 में 2.2 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक 100 km की रेंज के साथ आती है । वही RV1+ में 3.24 Kwh की बैटरी इस्तेमाल करि गई है। इस बैटरी के कारण RV1 में 160 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल में आपको 180 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है।
4. Oben Rorr

Oben Rorr एक परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है। ये मोटरसाइकिल Oben इलेक्ट्रिक नमक भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप की पहेली इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। Oben Rorr की टॉप स्पीड 100 kmph की है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 187 km की रेंज के साथ आती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल मत्र 3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
5. Ultraviolette F77 Mach 2

भारत के अंदर जब भी बात स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की करि जाती है । तब Ultraviolette कंपनी का नाम हमेशा याद आता है। ये एक भारतीय कंपनी है जो अनोखे डिज़ाइन वाली पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाती है। इस कंपनी की F77 Mach 2 मोटरसाइकिल 155 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस बाइक में 30 kw की पीक पावर और 10.3 Kwh की बैटरी दी गई है। ये मोटरसाइकिल मत्र 7.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
6. कॉमकी रेंजर XP

कॉमकी रेंजर भारत की पहेली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो क्रोम के एक्सेंट के कारण और भी ज्यादा प्रीमियम दिखाई देता है। इस मोटरसाइकिल में 250 km की रेंज एक बार चार्ज करने पर मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 5 Kw की BLDC हब मोटर के साथ आती है। कॉमकी रेंजर XP की टॉप स्पीड 70 से 80 kmph के बिच है।
7. मैटर ऐरा

मेटर ऐरा बोल्ड और क्रिस्प डिज़ाइन के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको स्पोर्टी बॉडी दी गई है। ये मोटरसाइकिल मत्र 6 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में 10 kw की पीक पावर वाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है। मैटर ऐरा मोटरसाइकिल 4 राइडिंग मोड और 125 km की रेंज के साथ आती है। इसमें आपको 5 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है।
8. टॉर्क Kratos R अर्बन

टॉर्क मोटर्स भारत के अंदर एक जानी मानी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टॉर्क Kratos R अर्बन 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस बाइक में 120 km तक की रेंज देखने को मिल जाती है। साथ ही ये बाइक 105 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। Kratos R अर्बन में 12 Bhp की पावर और 38 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है ।
9. ओकाया फ़र्राटो डिसरपटर

ओकाया फ़र्राटो डिसरपटर ओकाया EV कंपनी की एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको आधुनिक फैरेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 6.37 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इस बाइक में 129 km की रेंज दी गई है जो इससे 4 Kwh की बैटरी से मिलती है। ये मोटरसाइकिल 95 kmph की टॉप स्पीड भी साथ लाती है।
10. Orxa मैंटिस

Orxa मैंटिस एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 27.8 bhp की पावर और 93 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 135 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसके अलावा मैंटिस मत्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में 8.9 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे 221 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देदेती है।