जानिए नए अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने से कितना आएगा खर्च, क्या मिलेगी ओला से सस्ती?

Ather 450X

Ather एनर्जी जो भारत की एक बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जो की अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी मशहूर हो गयी है। ये कंपनी अपने नई डिज़ाइन और एनवायरनमेंट की रक्षा के कमिटमेंट के लिए मशहूर है। Ather ने ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाये हैं जो लोगों की इको-फ्रेंडली सफर की ज़रुरत को पूरा करते हैं। उनका सबसे मशहूर मॉडल 450X है जो दिखाता है की कंपनी परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी पर कितना ध्यान देती है। चलए जानते है Ather 450X क्यों है इतनी ख़ास।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X को स्टाइलिश और काम की चीज़ें ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक नया और मॉडर्न लुक देता है। इसका डिज़ाइन काफी सिंपल देखने को मिलता है जिसमे तेज़ लाइन और हलकी एलुमिनियम एलाय फ्रेम इस्तेमाल की गयी है जो स्कूटर को मज़बूत बनाता है और उसकी परफॉरमेंस भी बेहतर करता है। स्कूटर का डिज़ाइन ऐसे बनाया गया है की राइडर को आराम मिले जिसमे एक आरामदायक स्टेप्पेड सीट मिलती है जो आपको रोज़ ऑफिस जाने या लम्बी राइड दोनों में मज़ा देती है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Ather 450X की सबसे बड़ी खासियत उसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है जो इसे आम स्कूटर से अलग बनाती है। इस स्कूटर में 7-इंच की टचस्क्रीन स्क्रीन लगी हुई है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसका मतलब आप सीधा स्कूटर की स्क्रीन पर नेविगेशन देख सकते हैं गाने सुन सकते हैं और फ़ोन कॉल भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ और Wi-Fi भी मिलता है जो आपके स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है जिससे आपको स्कूटर चलाने का मज़ा और भी बढ़ जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X
Ather 450X

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो Ather 450X में एक PMS मोटर लगी हुई है जो की 3kW की नार्मल पावर और 6.4kW की फुल पावर देती है। बात अगर टॉप स्पीड की करे तो इसकी टॉप स्पीड 90kmph तक मिलती है। यह स्कूटर दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है: 3.7kWh और 2.9kWh। 3.7kWh वाली बैटरी आपको 150km तक की रेंज प्रदान करती है और वही 2.9kWh वाली बैटरी से 111km तक की रेंज मिलती है। इसके साथ ही 3.7kWh बैटरी को पूरा चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं और 2.9kWh बैटरी को चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट लगते हैं।

विशेषताविवरण
नार्मल पावर3 kW
फुल पावर6.4 kW
टॉप स्पीड90 km/h
बैटरी विकल्प3.7 kWh और 2.9 kWh
रेंज (3.7 kWh बैटरी)150 km
रेंज (2.9 kWh बैटरी)111 km

जानिए क्या है कीमत

कीमत के मामले में Ather 450X की कीमत प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में दुसरे विकल्पों के मुकाबले काफी अच्छी है इस वजह से ये उन लोगों के लिए बढ़िया है जो हाई-परफॉरमेंस और अच्छे फीचर वाला स्कूटर चाहते हैं। तो बात अब अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो इसकी कीमत ₹1.43 – ₹1.57 लाख तक दी गयी है। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ज़बरदस्त परफॉरमेंस मिलके इसे एकदम पैसा वसूल बनाते है। अब बात अगर इस स्कूटर के बैटरी बदलने की कीमत की करे तो Ather 450X की बैटरी को बदलने का खर्चा लगभग ₹60,000 है।

Leave a comment