केवल ₹4,000 की EMI पर घर लाएं नई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, जानिए क्या है प्लान

बजाज की पल्सर NS400Z

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक आइकोनिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और मोटरसाइकिल की रेलिएबिल्टी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस सीरीज के अंदर बजाज कंपनी ने अभी हाल ही में एक नई मोटरसाइकिल को लॉंच किया है । इस नई मोटरसाइकिल का नाम पल्सर NS400Z है। इस बाइक में आपको दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

पल्सर NS400Z
पल्सर NS400Z

बजाज की पल्सर NS400Z में आपको शार्प डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसको इसकी पल्सर NS सीरीज की अन्य मोटरसाइकिल जैसा दिखता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ लाइन और शार्प क्रीज़ के साथ आता है। इस बाइक में आपको सिग्नेचर लाइटिंग बोल्ट डॉल्स देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल प्रोजेक्टर हेडलैम्प भी देखने को मिल जाता है।

यह मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ सिंगल पीस सीट के साथ आती है और इसमें आपको वेल प्रोपोरशनएड टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को डायनामिक लुक देता है। इस बाइक को भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में लॉंच किया गया है। इस बाइक में आपकप ब्लूटूथ इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको कार प्रकार के राइड मोड भी दिए गए है : रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ रोड।

दमदार परफॉरमेंस

पल्सर NS400Z
पल्सर NS400Z

बजाज की नई पल्सर NS400Z में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 373 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह एक सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 40 PS की पावर को 8500 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क को 7000 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक में आपको 150 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है।

पैरामीटरबजाज पल्सर NS400Z
इंजन373 cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर40 PS @ 8500 rpm
टॉर्क35 Nm @ 7000 rpm
टॉप स्पीड150 kmph
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

बजाज ऑटो भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लॉंच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई बजाज पल्सर NS400Z को बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लॉंच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस बाइक को इसके सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल में से एक बनती है। यह बाइक अपने साथ परफॉरमेंस, फीचर और डिज़ाइन का एक वेल राउंडेड पैकेज लेके आती है।

डाउनपेमेंट (₹)ब्याज दर (%)ऋण कार्यकाल (वर्ष)मासिक EMI(₹)
20,0009.054,533
40,0009.054,040
60,0009.053,547
80,0009.053,054
1,00,0009.052,561

यह भी देखिए: नई 2024 Honda Activa 7G होगी इस दिन लांच, अब मिलेगी बड़ी कीमत के साथ

Leave a Comment