Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस मॉडल मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर
Bajaj Auto भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनका Chetak काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ आता है। बजाज ऑटो एक किफायती फ्यूल के व्हीकल को मार्किट में उतारने के लिए सालों से काम कर रही है व हल ही में इन्होने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak के बाद अपनी नई CNG बाइक को भी लांच किया। बजाज का चेतक आज मार्किट में उपलब्द पावरफुल स्कूटरों से कई माईनों में बढ़िया है जिनमे से एक है इसकी मेटल बॉडी।
हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

बजाज चेतल इलेक्ट्रिक में आज आपको मिलते हैं कुल 6 वैरिएंट जिनमे आपको 12 प्रकार के कलर ऑप्शन मिल जायेंगे। बजाज चेतक में आती है एक पावरफुल 4000W की BLDC मोटर जिसके साथ आपको अलग अलग बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर का टॉप मॉडल आता है 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जो देता है 126 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। बजाज चेतक का बेस मॉडल जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 73 किलोमीटर प्रतिघंटा। ये एक कमाल का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजन के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।
मिलते हैं बढ़िया फीचर
Chetak बेस मॉडल 2901 में कई सारे फीचर दिए गए है, Chetak 2901 राइडर कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी को बढ़ाने के लिए ख़ास और जरुरी फीचर पर ध्यान देता है। इस स्कूटर में एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बैटरी लेवल, स्पीड, और ट्रिप ओडोमीटर जैसे ज़रूरी जानकारिया डिस्प्ले करता है, ताकि राइडर सिटी स्ट्रीट में चलते समय इन्फोर्मेड रहे। हायर वैरिएंट में एक कलर-कोडेड LCD कंसोल हो सकता है, जो स्कूटर को एक सोफिस्टिकेटेड लुक और फील देगा।
जानिए इस स्कूटर की कीमत व EMI प्लान
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 6 वैरिएंट में मिलता है जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,10,673 रुपए से। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 5 सालों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: Top 7 Powerful Cars जो जल्द होंगी भारतीय मार्किट में लांच