Bajaj की नई CNG बाइक होगी 5 जुलाई को भारत में लांच
Bajaj ऑटो भारत की सबसे मशहूर ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक पावरफुल व किफायती बाइक व स्कूटर मिलता है। अब बजाज ऑटो दुनिया में पहली बार अपनी CNG बाइक को लांच करने जा रहा है। कंपनी एक किफायती फ्यूल की और काफी लम्बे समय से जाना चाह रही थी व इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak EV के बाद अब कंपनी अपनी CNG बाइक को ला रही है जिसमे मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व तगड़ी माइलेज। आइये जानते हैं इस CNG बाइक के बारे में और भी ज्यादा जानकारी।
पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगी बजाज की नई बाइक
बजाज ऑटो ने हल ही में अपनी CNG बाइक का एक टीज़र लांच किया जिसमे इन्होने इस मोटरसाइकिल की कुछ झलक और लांच डेट के बारे में जानकारी दी। इस बाइक को कंपनी ने काफी आकर्षक डिज़ाइन दिया है जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल की लाइन में रखता है। इस बाइक में आपको एक राउंड शेप (गोल आकर) की हेडलाइट मिलती है जो पूरी तरह से LED में है। साथ ही इसमें आपको एक फ्लैट सीट मिलेगी जिनके निचे इसका CNG सिलिंडर होगा। अभी तक कंपनी ने इसके सिलिंडर साइज या फिर माइलेज की जानकारी ऑफिसियल रूप से नहीं दी है।
Bajaj ऑटो ने दुनिया में पहली बार एक CNG बाइक को मार्किट में उतारने का प्लान बनाया जो अब 5 जुलाई को पूरा होने जा रहा है। इस बाइक को बनाने के पीछे कंपनी चाहती थी एक किफायती फ्यूल जो इन्होने अब कर दिखाया। ये मोटरसाइकिल एक बढ़िया पावर के साथ माइलेज भी काफी बढ़िया देगी और CNG होने के कारण इस बाइक को आप एक सस्ते फ्यूल पर लम्बी दूरी तक चला सकते है। इस बाइक में आपको पेट्रोल व CNG दोनों ऑप्शन मिलेंगे जिसका स्विच बाइक के बाएं हैंडल पर होगा।
मिलेगा 125cc इंजन
इस मोटरसाइकिल को आप लम्बी दूरी पर आसानी से लेजा सकते हैं व इसके दोनों फ्यूल टाइप को एक सफर में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस से इस बाइक की राइडिंग कॉस्ट काफी कम हो जाएगी और आप कम खर्च में बढ़िया आनंद उठा सकते हैं। बाइक उम्मीद है की 125cc इंजन के साथ लांच होगी जो बढ़िया पावर गेनेराते करेगी एक बढ़िया टार्क के साथ। 5 जुलाई को आपको इस बाइक की पूरी डिटेल मिल जाएँगी और हो सकता है की इसकी बुकिंग भी जल्द शुरू हो।
यह भी देखिए: भारत का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर, 150Km रेंज के साथ