136Km रेंज के साथ इतनी कम कीमत पर लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारत में लांच

Ampere एक प्रीमियम ऑटोमोटिव ब्रांड है जो भारत में पिछले 15 सालों से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। हल ही में Ampere ने अपने बिलकुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जिसमे आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने काफी साड़ी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसके साथ ये एक पावरफुल व्हीकल बनकर रोड पर उतरा। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी व देखते हैं इस स्कूटर की कीमत व पूरा EMI प्लान।

मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस व चार्जिंग टाइम

Ampere Nexus
Ampere Nexus

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार डिज़ाइन के साथ दो वैरिएंट में आता है जिनमे आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल 3300W की BLDC मोटर मिलती है जिसके साथ जुडी है एक 3kWh LPF बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 136 किलोमीटर की लम्बी रेंज व जाता है 93 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ये एक दमदार परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

Ampere इस स्कूटर के साथ देती है एक फास्ट चार्जर जो केवल 3 घंटे और 20 मिनट में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है। आपको इसके साथ एक 15A का नॉमिनल और एक 25A का ऑप्शनल फास्ट चार्जर। स्कूटर में आपको दो दो राइडिंग मोड भी मिलते हैं एक पावर व एक नॉमिनल। ये एक दमदार व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी सारे एडवांस फीचर जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी शानदार बनाते है। इसमें आपको मिलती हैं LED लाइट, डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिमोट अनलॉक, रियर शॉक अब्सॉरबेर, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जर, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत में एक आधुनिक इ-स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹1,17,596
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹3,462
इंटरेस्ट9.23%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: Honda का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा 200Km रेंज के साथ लांच, जानिए क्या रहेगी कीमत

Leave a Comment