136Km रेंज के साथ Ampere ने लांच किया पावरफुल Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere भारत की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास काफी सारे एडवांस व हाई-परफॉरमेंस मॉडल मिलते हैं। Ampere ने हल ही में अपना बिलकुल नया Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसमे ब्रांड ने अब तक के सबसे ज्यादा फीचर डाले। इस इ-स्कूटर में आपको TFT डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे आधुनिक फीचर मिल जाते हैं व साथ में लम्बी रेंज जो इसको एक कमाल का स्कूटर बनाती है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ampere Nexus Electric Scooter
Ampere Nexus Electric Scooter

Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया पावर व रेंज जो इसको एक आधुनिक इ-स्कूटर बनाती है। नए Nexus स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3300W की BLDC मोटर जो निकालती है 4000W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ 93 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेता है जो की एक बढ़िया परफॉरमेंस मानी जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर को पावर मिलती है इसकी एडवांस 3kWh LPF बैटरी पैक से। इस बैटरी पैक को एक बार पूरा चार्ज करने पर आपको मिलती है 136 किलोमीटर की शानदार रेंज। केवल इतना ही नहीं इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल चार्जर जो केवल 3 घंटों में इसको 80% तक चार्ज करने में सक्षम है। ये एक आधुनिक इ-स्कूटर है जो आपके रोजन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

मिलेंगे बढ़िया फीचर

Ampere ने पहली बार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतने एडवांस फीचर दिया हैं जिसके बाद ये इ-स्कूटर काफी प्रीमियम केटेगरी में आने लगा। इस इ-स्कूटर में सबसे पहले आपको मिलती है एक TFT मोबाइल कनेक्टिविटी वाली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल ब्लूटूथ द्वारा कनेक्ट कर सबसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं ब्लैक कलर के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, राइडिंग मोड, हिल होल्ड, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत में प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व हाई-स्पीड इ-स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹1,17,596
डाउन पेमेंट₹35,000
किस्त₹2,900
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: 107Km रेंज और हाई-स्पीड मोटर के साथ मिलेगा Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment