261km रेंज और एक किफायती कीमत पर लांच हुआ भारत का सबसे पावरफुल इ-स्कूटर

भारत में आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट दिन प्रतिदिन काफी तेज़ी पकड़ रही है और हर दिन प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में एक बदलाव ला रहे हैं। हाल ही में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Ultraviolette ने अपने प्रीमियम व हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract को लांच किया जिसमे आपको 162 किलोमीटर की लम्बी रेंज और कमाल की परफॉरमेंस मिलती है। ब्रांड ने इस इ-स्कूटर को एक किफायती कीमत पर मार्किट में उतारा जिसके बाद इसे काफी पसंद किया गया।

नए Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक प्रीमियम व स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ कमाल की पावर व लम्बी रेंज मिलती है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में उतारा। स्कूटर में आपको 20.1bhp की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इस इ-स्कूटर में आपको तीन बैटरी ऑप्शन मिलेंगे 3.5kWh, 5kWh और 6kWh जिनके साथ ये 162 किलोमीटर रेंज से 261 किलोमीटर की लम्बी रेंज निकालने में सक्षम है। कंपनी ने इस स्कूटर में काफी दमदार परफॉरमेंस दी जो इसे केवल 2.9 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है।

Ultraviolette Tesseract
Ultraviolette Tesseract

Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे काफी स्पेशल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टर, ओवरटेक अलर्ट, कलिसिओं वार्निंग, LED प्रोजेक्टर लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, AI कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, इंजन साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल, हिल होल्ड, नेविगेशन, जीपीएस व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इसे काफी प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं।

Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं बड़े 14-इंच के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्यूल चैनल डिस्क ब्रेक, 34-लीटर का बूट स्पेस, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल। इस इ-स्कूटर में आपको काफी स्पोर्टी व रेसिंग कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमे शामिल हैं डेजर्ट ब्लैक, सोनिक पिंक, और स्टील्थ ब्लैक। ये एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग अनुभव दे सकता है।

Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है व इसकी डिलीवरी का अनुमान 2026 के पहले क्वार्टर में होगी। अगर बात करें इसकी कीमत की तो आपको ये स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹1,26,821 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत पर मिलेगा व अगर टॉप मॉडल को देखा जाये तो वो आपको ₹2 लाख रुपए अनुमानि ऑन-रोड कीमत पर मिल सकता है। ये एक हाई-स्पीड व पावरफुल प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक शानदार अनुभव देगा। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से बुक करवा सकते हैं।

Leave a comment