अब स्टाइलिश डिज़ाइन और पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी ट्राइंफ की Speed T4 मोटरसाइकिल – जानिए कीमत?

Triumph Speed T4 में मिलेंगे पावरफुल परफॉरमेंस

Triumph मोटरसाइकिल एक मशहूर ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी है। ये कंपनी अपनी आइकोनिक मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है जो परफॉरमेंस, स्टाइल और हेरिटेज का अच्छा मिक्स होती हैं। Triumph अपने अनोखे डिज़ाइन और थ्रिलिंग राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए दुनिया भर के राइडर को अपने तरफ आकर्षित करती है। Speed T4 जो की Triumph का एक नया मॉडल है इसी स्पिरिट को दिखाता है और क्लासिक रोडस्टर स्टाइल को एक मॉडर्न टच देता है। तो चलिए जानते है इस मॉडल में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।

  • मिलती है पावरफुल इंजन के साथ दमदार परफॉरमेंस।
  • मिलेगी ₹ 1.99 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Triumph Speed T4
Triumph Speed T4

बात अगर इसके डिज़ाइन की करे तो Triumph Speed T4 का डिज़ाइन एक ऐसा मॉडर्न क्लासिक दिया गया है जो Triumph के पुराने स्टाइल को दिखाती है और साथ ही नए फीचर को भी शामिल करती है। जब आप पहली बार इसे देखते हैं तो ये अपने स्लीक शेप, गोल हेडलैंप और रेट्रो लाइन के साथ तुरंत ध्यान खिंच लेती है। ये बाइक कई रंगों में आती है जैसे मैटेलिक वाइट और फैंटम ब्लैक जो इसे भीड़ में अलग और खास बनाते है।

Triumph Speed T4 में राइडर के लिए सेफ्टी और कनेक्टिविटी के लिए काफी फीचर दिए गए हैं। इस बाइक में एक सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमे अनलोगे स्पीडोमीटर और ज़रूरी चीज़ें दिखाई जाती हैं जैसे फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन। साथ ही इसमें एक बढ़िया डैशबोड देखने को मिलता जो की देखने में काफी सिंपल और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सारे फीचर मिल के इस गाडी को एक आकर्षित विकल्प बनाते है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Triumph Speed T4
Triumph Speed T4

अब बात अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो इस बाइक की परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है। Triumph Speed T4 में एक 398.15cc इंजन देखने को मिलता है जो की 31 PS की पावर और 36 Nm का टार्क देता है। अब बात अगर बाइक में मिलने वाले माइलेज की करे तो इसकी माइलेज लगभग 30 kmpl है जो इसे फ्यूल-एफ्फिसिएंट बनाती है। बाइक का कर्ब वजन सिर्फ 180 kg है जो उसे स्टेबल और बैलेंस्ड बनता है।

विशेषताविवरण
इंजन 398.15cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन
पावर 31 PS
टार्क 36 Nm
माइलेज30 kmpl
कर्ब वजन180 kg

जानिये कितनी है कीमत और मिलने वाले ऑफर

अब बात अगर इस बाइक के कीमत की बात अगर करे तो Triumph ने अपने सेल को बढ़ाने के लिए ₹ 18,000 की कीमत ड्राप अन्नोउंस किया है। इससे मोटरसाइकिल अब लोगो के लिए और भी अफोर्डेबल हो गयी है और इसके साथ ही अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 1.99 लाख हो गयी है। ये ऑफर आज से लेकर स्टॉक ख़तम होने तक उपलब्ध रहेगा। Triumph की Speed T4 की यह कीमत काफी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

Leave a Comment