Tata Harrier EV होगी जल्द भारत में लांच
टाटा मोटर आज भारत की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। अब टाटा मोटर अपनी नई Harrier EV को लांच करने की तयारी में है जो की ब्रांड की अब तक की सबसे प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी होगी। आइये जानते हैं इस EV के बारे में पूरी बात व देखते हैं कब तक होगी ये भारत में लांच।
मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज
Tata Motor ने 2023 के Auto Expo में अपनी आने वाली Tata Harrier इलेक्ट्रिक को दिखाया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस इलेक्ट्रिक SUV को अभी नई फेसलिफ्ट Harrier जैसा डिज़ाइन मिला जिसमे अब आपको इलेक्ट्रिक अवतार में और भी ज्यादा फीचर मिलेंगे। नई Tata Harrier EV आपको आल व्हील ड्राइव के साथ मिलेगी जो की एक शानदार बात है। नई Tata Harrier EV कंपनी के नए Acti.ev आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी जो इसको और भी ज्यादा शानदार बनाती है।
Tata Motor अपनी नई Harrier इलेक्ट्रिक को दो बैटरी ऑप्शन के साथ लांच करेगी जैसा की ब्रांड ने अपनी नेक्सॉन इलेक्ट्रिक ओट पंच इलेक्ट्रिक के साथ किया। Harrier इलेक्ट्रिक में भी आपको मध्यम रेंज व लॉन्ग रेंज मिलेगी। Harrier एक पांच स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग वाली गाडी है जिसका EV अवतार भी इतनी ही सेफ्टी के साथ आएगा। केवल इतना ही नहीं Tata मोटर अपनी इस इलेक्ट्रिक Harrier में ADAS भी देगा।
मिलेंगे हाई-एन्ड फीचर
आने वाली नई Tata Harrier EV में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलेंगे जो इसको एक आकर्षक व लक्ज़री लुक देंगे। इस Harrier में आपको मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक डिजिटल क्लस्टर, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS की सेफ्टी, 8 एयर बैग, ABS विथ EBD, आटोमेटिक क्लाइमेट, LED हेडलाइट, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिमोट स्टार्ट, वायरलेस चार्जर व और भी बोहोत से आकर्षक फीचर।
Tata ने अभी तक इस नई Harrier EV की परफॉरमेंस के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। ऐसा अनुमान है की Harrier EV में आपको पावरफुल मोटर और बैटरी मिलेगी जो गाडी को 160km/h की टॉप स्पीड व 600km से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी। इस गाडी के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलेगा जो इसे मात्र 1.5 घंटे में 80% तक चार्ज करने में सक्षम होगा। ये एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है जिसकी शुरुवाती कीमत ₹24-32 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो सकती है जो जायगी ₹35 लाख रुपए तक।
यह भी देखिए: अब मात्र ₹2,100 रुपए की किस्तों पर खरीदें 115Km रेंज वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर