Ola S1X का बेस मॉडल अब आप खरीद सकते हैं इतनी कम कीमत पर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम मॉडल मिलते हैं। ओला की सबसे सस्ती सीरीज है S1X जो ब्रांड की एंट्री लेवल लाइन अप है। इसमें आपको चार वैरिएंट मिलते हैं जिनमे 2kW बैटरी पैक से लेकर 4kW बैटरी पैक के ऑप्शन आपको मिल जाते हैं। इस सीरीज का सबसे सस्ता वैरिएंट है ओला S1X 2kW जो आपको मात्र ₹74,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।
जानिए परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम
ओला S1X 2kW वैरिएंट में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस इसकी 2700W की पीक पावर वाली BLDC हब-माउंटेड मोटर के साथ। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिलती है एक पावरफुल 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो मिलती है IP67 रेटिंग के साथ। ये बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 91 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो इस प्रकार के स्कूटर के लिए काफी बढ़िया है।
केवल इतना ही नहीं कंपनी इस बैटरी पैक के साथ आपको देती है 8 साल की वारंटी जो इसको और भी ज्यादा बढ़िया ऑप्शन बना देता है। अगर बात करें इस स्कूटर की टॉप स्पीड के तो ये कमाल की अक्सेलरेशन के साथ जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक। ये एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजन के कामों में काफी बढ़िया साथ दे सकता है। ओला S1X के बेस मॉडल में आपको मिलता है एक नॉमिनल चार्जर जो इसको 8 से 9 घंटों में पूरा चार्ज करता है।
मिलते हैं नॉमिनल फीचर
ओला इलेक्ट्रिक अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में काफी सारे आधुनिक फीचर देती है जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस S1X के बेस मॉडल में आपको कुछ नॉमिनल फीचर मिलते हैं जिनके साथ ये एक बढ़िया ऑप्शन बनता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक नार्मल 3.5 इंच की स्क्रीन जिसमे आप अपने व्हीकल के सभी अपडेट ले सकते हैं बढ़ी आसानी से। कंपनी इसमें सिंगल राइडिंग मोड देती है व आपको इसमें LED लाइट के साथ USB मोबाइल चार्जर मिल जाता है।
ओला इलेक्ट्रिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर ड्यूल स्प्रिंग, ड्रम ब्रेक, स्टील रिम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से फीचर देती है। ये एक आधुनिक व बढ़िया परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहा सकता है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है।
जानिए इस स्कूटर की पूरी कीमत व EMI प्लान
कीमत (ऑन-रोड) | ₹81,750 |
डाउन पेमेंट | ₹18,000 |
किस्त | ₹1,970 |
इंटरेस्ट | 6.99% * |
टेन्योर | 3 साल |
यह भी देखिए: जानिए आने वाली Honda Activa इलेक्ट्रिक के बारे में पूरी जानकारी व क्या होगी इसकी कीमत