579Km रेंज के साथ लांच हुई Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक, शुरुवाती कीमत मात्र ₹74,999 रुपए

Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी 579Km की रेंज

ओला इलेक्ट्रिक ने लम्बे इंतज़ार के बाद आज 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी Roadster इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुवाती कीमत है मात्र ₹74,999 रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी किफायती है। नई Ola Roadster को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लांच किया Roadster, Roadster X और टॉप स्पेस Roadster Pro। बाइक में आपको 579 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी व 194 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड इसको एक स्पेशल व स्पोर्टी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं। आइये जाते हैं नई Roadster की पूरी डिटेल।

मिलेगी पावरफुल मोटर व बैटरी जो देंगी 194km/h की टॉप स्पीड

Ola Roadster Electric Bike
Ola Roadster Electric Bike

नई ओला Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है कटाई एज टेक्नोलॉजी। Roadster प्रो के बैटरी पैक में आपको मिलेगा 4680 NMC सेल को इसको एक बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करेंगे। Roadster Pro में आपको मिलेगी दो बैटरी पैक एक 8kW व दूसरी 16kW जिनके साथ बाइक 579 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम है। इस वैरिएंट की कीमत शुरू होती है ₹2 लाख रुपए से जो जाती है ₹2.5 लाख रुपए तक।

टॉप स्पीड194 kmph
अक्सेलरेशन (0-40 km/h)1.2 सेकंड
रेंज579 km
पीक पावर52 kW
टार्क105 Nm
बैटरी ऑप्शन8 kWh (₹2 लाख), 16 kWh (₹2.5 लाख)
मोटरलिक्विड कूल
बैटरी टेक्नोलॉजी4680 NMC Cells

जानिए कब तक होगी डिलीवरी शुरू

Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है पावरफुल मोटर जो निकालती है 52kW की पीक पावर और 105 NM का टार्क जिसके साथ ये मात्र 1.2 सेकंड में जीरो से 40km/h की स्पीड पकड़ लेती है वहीं बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो ये इलेक्ट्रिक बाइक 194km/h टॉप स्पीड तक जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी ओला दिवाली 2025 को शुरू करेगी जिसका मतलब अभी आपको इस बाइक की राइड के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

सभी वैरिएंट की कीमत व बैटरी पैक

वैरिएंटबैटरी कैपेसिटीकीमत (एक्स-शोरूम)
Ola Roadster Pro8 kWh₹1,99,999
Ola Roadster Pro16 kWh₹2,49,999
Ola Roadster X2.5 kWh₹74,999
Ola Roadster X3.5 kWh₹84,999
Ola Roadster X4.5 kWh₹99,999
Ola Roadster3.5 kWh₹1,04,999
Ola Roadster4.5 kWh₹1,19,999
Ola Roadster6 kWh₹1,39,999

Leave a comment