Hyundai i10 Nios का नया ड्यूल-सिलिंडर CNG वैरिएंट हुआ लांच, कीमत है मात्र ₹7.75 लाख रुपए

Hyundai i10 Nios ड्यूल-सिलिंडर CNG वैरिएंट हुआ लांच

Hyundai भारत की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ आकर एक प्रीमियम गाड़ियां आपको मिल जाती हैं। हुंडई ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक i10 Nios का नया संग वैरिएंट लांच किया जिसमे आपको मिलते हैं ड्यूल CNG सिलिंडर। इस गाडी को कंपनी ने नाम दिया है i10 Nios Hy-CNG Duo। इस गाडी में आपको बूट के निचे ड्यूल CNG सिलिंडर मिलेंगे जिस से इस गाडी का बूट स्पेस काफी ज्यादा बढ़ जाता है पहले के मुकाबले।

हाई-परफॉरमेंस इंजन

Hyundai i10 Nios
Hyundai i10 Nios

Hyundai i10 Nios Hy-CNG Duo की कीमत है ₹7,75,300 रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी किफायती कीमत है इस प्रकार की गाडी के लिए। ये गाडी पेट्रोल व CNG दोनों फ्यूल ऑप्शन पर चल सकती है जो इसको काफी किफायती बनाती है। गाडी में आपको मिलता है एक पावरफुल 1.2L पेट्रोल प्लस CNG इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ।

आपकी सुरक्षा के लिए हुंडई ने इस गाडी में दिया है ECU (इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल यूनिट) जिसके साथ ये बोहोत स्मूथली CNG व पेट्रोल पर ट्रांसफर व चल सकती है। गाडी अपने पावरफुल इंजन के साथ निकालती है 69PS की पावर और 95.2 NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया पावर है इस प्रकार की गाडी के लिए।

मिलेंगे बोहोत से एंटरटेनमेंट और सेफ्टी फीचर

इस i10 Nios में आपको काफी सारे आधुनिक व प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसको एक एडवांस व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती हैं प्रोजेक्टर लाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट, रूफ रेल, शार्क फिन ऐन्टेना, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, LED टेल लाइट, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, फूटवेल लाइटिंग, रियर AC वेंट, व टिल्ट स्टीयरिंग, स्टीयरिंग कण्ट्रोल के साथ।

कंपनी इस गाडी में 6 एयर बैग स्टैंडर्ड देती है जो इसको काफी सुरक्षित बनाती है। साथ ही रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर, डे नाईट IRVM, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी control), हिल असिस्ट, व और भी बोहोत से सेफ्टी फीचर जैसे की ABS ब्रेकिंग सिस्टम। कंपनी इस गाडी को सिंगल सिलिंडर के साथ भी बेचेगी और डुओ सिलिंडर में भी। आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसके वैरिएंट को चुन सकते हैं।

यह भी देखिए: Top 5 Electric Bike जो मिलेंगी ₹2 लाख रुपए से कम कीमत पर, मिलेगी लम्बी रेंज

Leave a comment