Bajaj Chetak का नया मॉडल हुआ लांच, मिलेगा टॉप मॉडल से ₹50,000 रुपए सस्ता

नया Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच

बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव ब्रांड में से एक है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस व किफायती स्कूटर मिलते हैं। बजाज के अभी तक दो वैरिएंट मौजूद थे एक Urbane और दूसरा प्रीमियम। इन दोनों स्कूटरों की बढ़िया कामियाबी के बाद अब कंपनी ने अपना एंट्री लेवल व सस्ता स्कूटर लांच किया जिसका नाम है Chetak 2901। इस स्कूटर की शुरुवातकी कीमत मात्र ₹95,998 रुपए एक्स-शोरूम है जो की बजाज चेतक के टॉप मॉडल प्रीमियम से ₹50,000 रुपए सस्ती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी डिटेल व कीमत।

पावरफुल मोटर के साथ दमदार बैटरी

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter
Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter

बजाज ऑटो ने आखिर अपना सबसे सस्ता एंट्री लेवल Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने यंग जनरेशन को टारगेट करते हुए लांच किया जिसमे आपको पांच कलर ऑप्शन व मेटल बॉडी मिलेगी। नए एंट्री लेवल Chetak 2901 स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी।

इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर निकालता है 123 किलोमीटर की रेंज व 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। कंपनी इसके साथ आपको एक पावरफुल चार्जर भी देती है जो केवल 6 घंटों में इसको पूरी तरह चार्ज कर देता है। इस परफॉरमेंस के साथ ये इ-स्कूटर TVS iQube 2.2, Ather Rizta S, और Ola S1 Air से टक्कर लेगा। ये एक पावरफुल व स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

मिलेंगे प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर

नए Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे काफी आधुनिक फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी LCD स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको स्टील रिम के साथ केवल एक राइडिंग मोड मिलता है।

इस स्कूटर में आपको आधुनिक फीचर मिलेंगे इसके TecPac वैरिएंट में जिसमे आपको दो राइडिंग मोड इको व स्पोर्ट, रिवर्स मोड, हिल होल्ड, एलाय व्हील, व और भी बोहोत से फीचर देखने को मिलेंगे। इस TecPac वैरिएंट के लिए आपको केवल ₹3,000 रुपए ज्यादा देने होंगे। ये एक कमाल का वैरिएंट होने वाला है जो आपके रोजान के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।

यह भी देखिए: सबसे बड़े बैटरी पैक वाली 6 इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर, देते हैं सबसे ज्यादा रेंज

Leave a comment