जानिए Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। देश में अभी ओला, अथेर, बजाज व TVS के इ-स्कूटर सबसे ज्यादा बिक रहे हैं जिसका कारण है इनकी लम्बी रेंज, हाई-परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर। हम आज जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ather Rizta। इस इ-स्कूटर में आपको 150Km रेंज के साथ एडवांस टेक मिलती है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसके सभी वैरिएंट का EMI प्लान।

मोटर, बैटरी, व परफॉरमेंस

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather Rizta एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको कंपनी ने फैमिली के लिए डिज़ाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं 6 वैरिएंट जिनमे आते हैं 7 कलर ऑप्शन। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल में आपको मिलती है 2.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो निकालती है 105 किलोमीटर की रेंज वही इसके टॉप मॉडलों में आती है 3.7kWh लिथियम-आयन जो एक बार पूरा चार्ज होकर देगी 125 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज।

कंपनी इसकी बैटरी पर आपको देती है पांच साल और 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी जो इसको और भी शानदार ऑप्शन बना देती है। अगर बात करें इसकी परफॉरमेंस की तो Rizta में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जो बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ देती है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया लुक व पावर के साथ आता है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा।

मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम टेक के फीचर जो इसको एक शानदार व लक्ज़री लुक देते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इस स्क्रीन में आपको म्यूजिक प्लेयर, राइडिंग मोड, नेविगेशन GPS व सिक्योरिटी के फीचर भी मिल जाते हैं।

कंपनी अपने बिलकुल नए फैमिली स्कूटर Rizta में आपको देती है LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिमोट अनलॉक, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व रिवर्स मोड जैसे फीचर। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर चाइये तो रिज़ता आपके और आपके परिवार के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

जानिए क्या रहेगी कीमत व EMI प्लान

वैरिएंटकीमतडाउन पेमेंटकिस्तटेन्योरइंटरेस्ट
S 2.9kWh₹1,16,679₹20,000₹3,4193 साल9.1%
S 2.9kWh Pro Pack₹1,29,679₹25,000₹3,7023 साल9.1%
Z 2.9kWh₹1,35,847₹30,000₹3,7433 साल9.1%
Z 2.9kWh Pro Pack₹1,50,847₹35,000₹4,1003 साल9.1%
Z 3.7kWh₹1,56,118₹35,000₹4,3003 साल9.1%
Z 3.7kWh Pro Pack₹1,76,118₹45,000₹4,7003 साल9.1%

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 3 नई शानदार SUV, Tata से लेकर Hyundai तक

Leave a comment