EICMA 2024 में शोकेस करी गई पांच एडवेंचर मोटरसाइकिल
EICMA 2024 इवेंट में एडवेंचर मोटरसाइकिल में नए नए बदलाव दिखाए गए है जिसमे कंपनी ने ऐसे नए मॉडल को शो किया है जो एडवेंचर राइडिंग का मज़ा और भी बढ़ा सकती है। इस साल के प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक इंजन और एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम जैसी चीज़ें दिखाई गई हैं जो अनुभवी राइडर और नए लोगों दोनों के लिए ही थ्रिलिंग ऑफ-रोड राइडिंग का अनुभव देने के लिए बनाई गई हैं। इस लेख में हम EICMA 2024 में दिखाई गई टॉप एडवेंचर बाइक के बारे में बात करेंगे जिसमे कुछ मॉडल शामिल है: रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0, Hero Xpulse 210, यामाहा Tenere 700, BMW F 450 GS कांसेप्ट, और All-New KTM 390 एडवेंचर R।
1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0
रॉयल एनफील्ड Himalayan भारत की सबसे अच्छी एडवेंचर वाली बाइक में से एक है। पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने पहली बार Himalayan बाइक का इलेक्ट्रिक मॉडल दिखाया था EICMA इवेंट में। अगर दोनों मॉडल को ध्यान से देखे तो काफी अंतर दिखते हैं दोनों में । वर्शन 2.0 का डिज़ाइन Himalayan 450 से प्रेरित है और इस बाइक में वही LED हेडलाइट, टेललाइट और विंडस्क्रीन लगायी गई है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने अभी तक Himalayan इलेक्ट्रिक 2.0 के बैटरी, रेंज और चार्ज होने का समय नहीं बताया है। लेकिन उम्मीद है की इस बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का UI देखने मिल सकता है और साथ ही इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप दिए गए है।
2. हीरो Xpulse 210
Hero Xpulse 210 की बात अगर करे तो इस बाइक में अब पुराने Xpulse 200 के ऑइल/एयर-कूल्ड इंजन की जगह एक नया लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो Karizma XMR से लिया गया है। इस बाइक के डिज़ाइन की बात अगर करे तो डिज़ाइन में ये Xpulse 200 जैसी ही दिखती है बस कुछ छोटे बदलाव किये गए हैं। इस नए ADV मोटरसाइकिल में कुछ ख़ास फीचर देखने को मिलते हैं जैसे 4.2-इंच TFT स्क्रीन जो टर्न-बय-टर्न नेविगेशन देती है, स्विचब्ल ABS, और आल-LED लाइटिंग जैसे फीचर देखने मिलते है। इस 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन की पावर 24.6 bhp है और वही टार्क 20.7 Nm है। इसके साथ ही ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
3. यामाहा Tenere 700
Yamaha Tenere 700 जो की एडवेंचर पसंद करने वालो लोगो के लिए उनकी पसंदीदा बाइक बन गई है और इसके साथ ही EICMA 2024 इवेंट में इस बाइक के कुछ नए और रोमांचक अपडेट दिखाए गए है। 2025 मॉडल के लिए यामाहा ने इस बाइक का डिज़ाइन और मैकेनिकल फीचर को और भी इम्प्रूव किये हैं ताकि ये रोड और ऑफ-रोड ट्रेल दोनों पर और अच्छी चले। इसका नया मॉडल अब भी अपने पावरफुल पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आता है जो Tenere ब्रांड का खास हिस्सा बन चूका है और साथ ही ये बाइक पावर और टार्क का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन देती है।
4. BMW F 450 GS कांसेप्ट
BMW F 450 GS कांसेप्ट को EICMA 2024 में दिखाया गया है जो। ये एडवेंचर बाइक 2025 के मिड तक लांच हो सकती है। इस बाइक का लुक काफी स्टाइलिश देखने को मिलता है जिसमे R 1300 GS का हेडलैंप, गार्ड, गोल्डन-कलर के USD फोर्क और क्रॉस-स्पोक व्हील देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में लेन-सेंसिटिव ABS, मल्टी राइड मोड और 6.5-इंच TFT स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। F 450 GS कांसेप्ट में 450cc ट्विन-सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो की 48 bhp की पावर उत्पन्न करता है। ओवरआल देखे तोह इस बाइक में आपको बाइक का हैंडलिंग और ऑफ-रोड परफॉरमेंस काफी बेहतर देखने को मिलता है।
5. KTM 390 एडवेंचर R
2025 KTM 390 Adventure R एक बहुत ही पावरफुल बाइक है क्यूंकि इस बाइक में डिज़ाइन, चेसिस और इंजन सब कुछ बिलकुल नया देखने को मिलता है। ये 390 एडवेंचर सीरीज का टॉप वैरिएंट है इसलिए इसमें KTM के फीचर देखने को मिल सकते हैं जैसे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, बड़ा विंडस्क्रीन और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ आते है। तो बात अब अगर इस बाइक के इंजन की करे तो पहली बार 390 एडवेंचर में KTM 390 Duke का नया सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। 390 एडवेंचर अपनी अमेजिंग ऑफ-रोअडिंग कैपेबिलिटी की वजह से भारत की सबसे मशहूर ADV बाइक में से एक है। साथ ही उम्मीद है की यह KTM 390 Adventur R बाइक को 14 नवंबर को भारत में लांच किया जा सकता है।