BMW Concept F 450 GS आई मिलान इटली शो में सामने
BMW एक मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी है जो हाई-परफॉरमेंस बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। इनकी डिज़ाइन काफी इनोवेटिव होती हैं, टेक्नोलॉजी लेटेस्ट होती है और परफॉरमेंस भी काफी दमदार देखने को मिलती है। इसलिए BMW की बाइक हमेशा से इंडस्ट्री में नए स्टैण्डर्ड सेट करती आई हैं। Concept F 450 GS एक नई एडवेंचर बाइक है जो यह दिखाती है की BMW अपने मोटरसाइकिल इंजीनियरिंग को और बेहतर बनाने के लिएकाफी सीरियस है। तो चलिए जानते है इस आने वाली बाइक में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
BMW F 450 GS का डिज़ाइन पूरी तरह से GS सीरीज से प्रेरित है। ये बाइक देखने में स्पोर्टी और डायनामिक दिखती है और ऑफ-रोड के लिए जो मज़बूती चाहिए होती है वो भी इस बाइक में देखने को मिलती है। इस बाइक में कॉम्पैक्ट फ्रेम मिलते है और BMW के क्लासिक ब्लू, वाइट और रेड कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो इस बाइक में कुछ ख़ास फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की 6.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लेन-सेंसिटिव ABS और मल्टी राइड मोड जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही BMW कास्ट एलुमिनियम व्हील भी विकल्प के रूप में दे सकती है। इस बाइक में फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच क्रॉस-स्पोक व्हील दिए गए हैं।
दमदार परफॉरमेंस
तो चलिए अब बात अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की तो इसकी परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिल सकती है। अभी तक इस बाइक के ज्यादा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है लेकिन इस बाइक के कांसेप्ट वर्शन में आपको 450cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। इस इंजन से आपको 48bhp तक की पावर मिल सकती है। इसके साथ ही BMW ne इस बाइक को बनाने के लिए हलके मटेरियल जैसे मैग्नीशियम का इस्तेमाल किया है जिससे बाइक का वेट कम रहे।
जानिए क्या है कीमत
तो बात अब अगर इस बाइक के कीमत की करे तो BMW Concept F 450 GS की कीमत थोड़ी ज़्यादा हो सकती है क्यूंकि इस बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, अच्छी परफॉरमेंस और हाई-क्वालिटी मिलेगी। लेकिन इसके फीचर और राइडिंग एक्सपीरियंस को देखते हुए ये अपनी कीमत के हिसाब से काफी वैल्यू देगी। BMW का मजबूत ब्रांड और सर्विस नेटवर्क इस बाइक को और भी आकर्षित बनाएंगे।
यह भी देखिए: हीरो की सामने आई सबसे पावरफुल 250cc बाइक Xtreme 250R जो देगी तगड़ी परफॉरमेंस