अब हाइब्रिड इंजन के साथ लांच होगी नई हौंडा सिटी गाडी, मिलेगी 40km/l की माइलेज

हौंडा सिटी फेसलिफ्ट होगी हाइब्रिड इंजन के साथ लांच

हौंडा मोटर कंपनी जो की एक जानी मानी कंपनी है इस कंपनी का भारत की कार मार्किट में काफी महत्वपूर्ण रोल है। हौंडा अपनी रिलाएबल , फ्यूल-एफ्फिसिएंट, और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जाना जाता है। यह हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करती आई है। अब सिटी कार जो एक मशहूर सेडान है 2025 में नए डिज़ाइन के साथ आएगी जो हौंडा की नई सोच और स्टाइल को दिखाता है। चलिए जानते है आने वाली इस कार में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलेंगे।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

2
हौंडा सिटी फेसलिफ्ट

2025 हौंडा सिटी फेसलिफ्ट का डिज़ाइन बिलकुल नया देखने को मिल सकता है जो मॉडर्न स्टाइल और सेडान के पुराने फीचर को मिलाता है। इस गाडी की फ्रंट साइड को काफी बदला गया है जिसमें एक नया ग्रिल्ल मिलता है जो हॉरिजॉन्टल स्लॉट के साथ है। यह डिज़ाइन गाड़ी को एक मज़बूत और आकर्षित लुक देता है। इसके क्रोम स्ट्रिप को पतला बनाया गया है जो इस कार की स्लीक और स्टाइलिश अपीयरेंस को और भी बेहतर बनाता है।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो हौंडा अपनी गाड़ियों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट फीचर देने के लिए मशहूर है और 2025 सिटी फेसलिफ्ट भी इससे अलग नहीं है। इसमें एक नया और एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया होगा जो बेहतर ग्राफ़िक और और भी फीचर के साथ आती है जिससे इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है। इस गाड़ी में हाई-रेसोलुशन डिस्प्ले, एक क्लियर रियरव्यू कैमरा और अपग्रेडेड टचस्क्रीन जैसे फीचर मिलते हैं जो इसे ख़ास बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

1
हौंडा सिटी फेसलिफ्ट

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो 2025 हौंडा सिटी फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर का फोर-सिलिंडर फ्लेक्स-फ्यूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस गाड़ी का पावर आउटपुट दोनों गैसोलीन और इथेनॉल फ्यूल के लिए 126 bhp है। गैसोलीन वर्शन का टार्क 152 Nm है लेकिन इथेनॉल वर्शन थोड़ा ज़्यादा टार्क देता है जो की 155 Nm तक जाता है। इस गाडी में आपको एक हाइब्रिड इंजन भी देखने को मिल सकता है जो 40 किलोमीटर प्रति-लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगा। अभी तक हौंडा ने इस हाइब्रिड इंजन के लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की भारतीय मार्किट में ये वैरिएंट हौंडा जरूर लांच करेगी।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.5-लीटर फोर-सिलेंडर फ्लेक्स-फ्यूल पेट्रोल इंजन
गियरबॉक्सCVT ऑटोमेटिक
पावर आउटपुट126 bhp
गैसोलीन वर्शन टार्क152 Nm
इथेनॉल वर्शन टार्क155 Nm

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस गाड़ी के कीमत की करे तो 2025 हौंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमत की स्ट्रेटेजी इसकी वैल्यू को दिखाने के लिए बनायीं गयी है ताकि यह कॉम्पैक्ट सेडान मार्किट में भी कम्पटीशन में रहे। तो चलिए अब बात अगर इस गाड़ी के शुरूआत की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹17 लाख से लेकर ₹21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है जो की अलग-अलग ग्राहकों के लिए काफी बढ़िया है।

Leave a comment