नई Maruti Suzuki Swift जल्द होगी लांच

नए Swift में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है। पहले का 1.2-लीटर K सीरीज ड्यूल जेट इंजन को अब बदल कर नया 1.2-लीटर 3-सिलिंडर Z सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पॉवरट्रेन आएगा।

ये नया इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर बनाएगा। 

पावर की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन हमें उम्मीद है की वो पहले वाले मॉडल जैसे ही होगी, जो करीब 89bhp था। 

नेक्स्ट-जेन Swift की exact टॉप स्पीड अभी तक पता नहीं है, लेकिन वो लगभग 160-180 kmph के बीच में होगी।  

लेकिन ज़्यादा डिस्कशन माइलेज फिगर पर होगा। नए इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड टेक के साथ, मारुती सुजुकी को पहले वाले मॉडल के इम्प्रेससिवे फ्यूल एफिशिएंसी फिगर से और भी बेहतर माइलेज का लक्ष्य है। 

अनुमान है की पेट्रोल वैरिएंट के लिए लगभग 23-35 kmpl तक की माइलेज होगी। 

जानिए इस गाडी की कीमत और लांच डेट