Kia Clavis EV
Kia अपने कार में हमेशा बहुत सारे फीचर प्रदान करता है, और Clavis EV भी उसी तरह से फीचर-रिच होगा।
Clavis EV के बारे में ऑफिसियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए मोटर, बैटरी, और परफॉरमेंस के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं पता।
लेकिन, लोगों के हिसाब से Clavis EV का इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन हुंडई कॉपर EV से मिल सकता है।
इसका मतलब है की एक मोटर होगा जो लगभग 134 हार्सपावर और 235 Nm टार्क उतपन्न करेगा, जो सिटी कम्यूट के लिए काफी होगा।
एक सिंगल चार्ज पर एस्टिमेटेड ड्राइविंग रेंज लगभग 300-350 किलोमीटर होगी, जो डेली शार्ट हाईवे ट्रिप के लिए बढ़िया है।
Kia शायद फ़ास्ट-चार्जिंग कैपेबिलिटी भी इंक्लूड करे, जिससे लम्बे सफर पर अधिक सुविधा मिल सके।
जानिए कब होगी लांच व कीमत
Learn more