Hero ने लांच किया बिलकुल नया Destini 125cc स्कूटर जो मिलेगा इतनी बढ़िया डील व आसान EMI पर

2024 हीरो डेस्टिनी 125

हीरो मोटोकॉर्प इस वक्त भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपनी हाई बिल्ड क्वालिटी और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद की जाती है। इस वक्त सभी टू व्हीलर एंथोसाइस्ट और ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प की नई आने वाली स्कूटर का इंतज़ार कर रहे है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई अपडेटड 2024 डेस्टिनी 125 को लांच करेगी। आइये जानते है की क्यों है नई अपडेटेड 2024 डेस्टिनी 125 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 हीरो डेस्टिनी 125
2024 हीरो डेस्टिनी 125

2024 हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये स्कूटर नियो रेट्रो एस्थेटिक के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको H आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट और प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस स्कूटर में न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाएंगे बल्कि इस स्कूटर को बढ़िया लुक भी देंगे। नई आने वाली डेस्टिनी 125 में आपको मॉडर्न फ्रंट एप्रन डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये स्कूटर कॉपर टोंड एक्सेंट के साथ आएगी जो इस स्कूटर को प्रीमियम अपील देंगे।

इस स्कूटर के रियर सेक्शन में आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिल जायेंगे। ये स्कूटर H अकार की LED टेल लाइट के साथ आएगी। जो इस स्कूटर को चोएसीवे लुक देगी। 2024 हीरो डेस्टिनी 125 में आपको 12 इंच के बड़े पहिये देखने को मिल जायेंगे। ये स्कूटर हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। इस स्कूटर में आपको पांच आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जायेंगे : ग्रूव्य रेड, कॉस्मिक ब्लू, मिस्टिक मैजंटा, रीगल ब्लैक और इटरनल वाइट।

दमदार परफॉरमेंस

2024 हीरो डेस्टिनी 125
2024 हीरो डेस्टिनी 125

नई आने वाली 2024 हीरो डेस्टिनी 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 124.6 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल करेगी। इस पावरफुल स्कूटर में आपको 9.12 PS की पावर 7,000 rpm पे और 10.4 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जायेगा। ये स्कूटर अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाई जाएगी। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ 59 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिलेगी। हीरो की ये स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आएगी।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता124.6 cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर9.12 PS @ 7,000 rpm
टॉर्क10.4 Nm @ 5,500 rpm
माइलेज59 kmpl
गियरबॉक्सCVT
उपयोगअर्बन कम्यूटिंग

क्या होगी कीमत

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ये कंपनी अपनी नई आने वाली 2024 हीरो डेस्टिनी 125 को आकर्षक कीमत पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹80,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

Leave a comment